* चार्ल्स बैबेज को कम्प्यूटर का पितामह कहा जाता है।
* जान वान न्यूमैन का कम्प्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान है।* आधुनिक कम्प्यूटर का आविष्कार सर्वप्रथम 1946 ई० में हुआ।
* कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति 1960 ई० से आई।
* विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटरों वाला देश संयुक्त राज्य अमरीका है। इसके पश्चात क्रमशः जापान, जर्मनी, ब्रिटेन एवं फ्रांस का स्थान आता है। भारत का इस सूची में 19वां स्थान है।
* कम्प्यूटर साक्षरता (Computer Literacy) का अर्थ है– कम्प्यूटर क्या कर सकता है और क्या नहीं, इस बात की जानकारी होना।
* 2 दिसम्बर कम्प्यूटर साक्षरता दिवस (Computer Literacy Day) के रूप मनाया जाता है।
* भारत में नई कम्प्यूटर नीति की घोषणा नवम्बर 1984 में की गई थी।
* भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर सिद्धार्थ है। इसका निर्माण इलेक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया ने किया था।
* भारत में प्रथम कम्प्यूटर (HEC-2M) वर्ष 1955 में आई. एस. ओ. कोलकाता में लगाया गया था | भारत का
* प्रथम कम्प्यूटरीकृत डाकघर नई दिल्ली का है।
* भारत का प्रथम प्रदूषण रहित कम्प्यूटरीकृत पेट्रोल पम्प मुम्बई में है।
* निजी क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित होने वाला भारत का प्रथम कम्प्यूटर विश्वविद्यालय राजीव गांधी कम्प्यूटर विश्वविद्यालय है।
* भारत में प्रथम कम्प्यूटर आरक्षण पद्धति नई दिल्ली में लागू की गई थी।
* भारत की सिलिकॉन घाटी (silicon valley) बेंगलुरु में स्थित है।
* इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाली प्रथम भारतीय समाचार पत्र द हिन्दू है।
* इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाली प्रथम भारतीय पत्रिका इण्डिया टुडे है।
* भारतीय जनता पार्टी भारत की पहली ऐसी पार्टी है, जिसने इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया है।
* कम्प्यूटर मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं– डिजिटल, एनालॉग एवं हाइब्रिड।
* वह कम्प्यूटर जो गणितीय गणना करता है, डिजिटल कम्प्यूटर कहलाता है।
* वह कम्प्यूटर जो आकलन के सिद्धान्त के अनुसार कार्य करता है, एनालॉग कम्प्यूटर कहलाता है।
* एनालॉग एवं डिजिटल के संयुक्त स्वरूप को हाइब्रिड कम्प्यूटर कहते हैं।
* मध्यम आकार के कम्प्यूटर को मिनी कम्प्यूटरकहते हैं।
* सूक्ष्मतम आकार के कम्प्यूटर को माइक्रो कम्प्यूटरकहते हैं।
* सामान्य कम्प्यूटर की अपेक्षा 10 गुना तेज कार्य करने वाले बड़े कम्प्यूटर को सुपर कम्प्यूटर कहते हैं।
* एक सुपर कम्प्यूटर में करीब 40,000 माइक्रो कम्प्यूटर जितनी परिकलन क्षमता होती है। इसकी गति को मेगाफ्लॉप में मापा जाता है।
* विश्व का प्रथम सुपर कम्प्यूटर क्रे के 1-एस (CRAY K 1-S) था, जो 1979 में बनकर तैयार हुआ था। इसे अमेरिका के क्रे के रिसर्च कम्पनी ने बनाया था।
* 32 कम्प्यूटरों के बराबर कार्य कर सकने वाला डीप ब्ल्यू (Deep Blue) कम्प्यूटर एक सेकण्ड में शतरंज की 20 करोड़ चालें सोच सकता है। इसी सुपर कम्प्यूटर ने विश्व चैम्पियन गैरी कास्पारोव को पराजित किया था।
* विश्व के प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर का नाम एनीयक (ENIAC) है।
* विश्व का सबसे बड़ा कम्प्यूटर नेटवर्क का नाम इंटरनेट (Internet) है।
* कम्प्यूटर्स की 5 पीढ़ियाँ विकसित की गयी है।
* पहली पीढ़ी के कम्प्यूटर में निर्वात ट्यूब प्रयुक्त होता है।
* आधुनिक कम्प्यूटर में प्रायः सेमी कण्डक्टर मेमोरी (स्मरण शक्ति) का कार्य करती है।
* कम्प्यूटर बोर्ड में कुल आठ संयोजक होते हैं।
* 1 किलो बाइट (KB) 1024 बाइट के बराबर होता है।
* 1 MB या मेगाबाइट (Mega Byte) 1024 KB (अर्थात् 1MB = 1024 KB) बराबर होता है।
* 1 GB या गीगा बाइट 1024 MB के बराबर है।
* सूचना के आगमन एवं कार्यक्रम की खोज करने के लिए SNOBOL विशिष्ट भाषा का प्रयोग होता है। सर्वाधिक प्रयोग की जाने वाली प्रचालन प्रणाली विन्डोज (WINDOWS) है।
* USENET सभी विश्वविद्यालयों को एक साथ जोड़ने की प्रणाली है।
* जब किसी नेटवर्क का इंटरनेट धारक अन्य नेटवर्क के साथ जुड़ता है, तो उसे गेटवे (Gateway) कहते हैं।
* इन्टेल का अधुनातन माइक्रोप्रोसेसर Pentium-iv है।
* पर्सनल कम्प्यूटर पर सर्वप्रथम पुस्तक टेड नेल्सन ने लिखा।
* कम्प्यूटर पर लिखी पुस्तक सोल ऑफ न्यू मशीन (लेखक– टैसी किडर) को पुलित्जर पुरस्कार दिया गया।
* कम्प्यूटर की प्रथम पत्रिका कम्प्यूटर एण्ड आटोमेशन है।
* प्रथम घरेलू कम्प्यूटर कमोडोर VIC/20 है।
* वैज्ञानिकों के अनुसार भारतीय भाषा संस्कृत कम्प्यूटरीकृत करने के लिए सबसे आसान है।
* कम्प्यूटर में प्रोग्राम की सूची की मेन्यू (Menu) कहा जाता है।
* डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ है– वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना।
* रिकार्ड्स का संग्रह फाइल (File) कहलाता है।
* डिजिटल कम्प्यूटर की कार्य पद्धति गणना और सिद्धांत पर आधारित है।
* विश्व का प्रथम व्यावहारिक डिजिटल कम्प्यूटर यूनीवेक (UNIVAC) था।
* फोरट्रॉन प्रोग्रामन हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा है।
* हिन्दी कमाण्ड स्वीकार करने वाला कम्प्यूटर भाषा प्रदेश है।
* कोबोल उच्च स्तरीय भाषा (HLL) अंग्रेजी भाषा के समान है।
* कोबोल भाषा में सर्वाधिक उपयुक्त डॉक्यूमेन्टेशन संभव है।
* अनुवादक की असेम्बली भाषा की मशीन कोड में बदलता है असेम्बलर (Assembler) कहलाता है।
* अनुवाद प्रोगाम जो उच्चस्तरीय भाषा का निम्नस्तरीय भाषा में अनुवाद करता है कम्पाइलर (Compiler) कहलाता है।
* बेसिक (BASIC) भाषा की फोरट्रॉन, एलगोल, पास्कल आदि को सिखाने के लिए नींव का पत्थरकहा जाता है।
* माइक्रोप्रोसेसर चतुर्थ पीढ़ी के कम्प्यूटर हैं।
* प्रोलोग (PROLOG) पंचम पीढ़ी के कम्प्यूटर की भाषा है।
* इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास जे० एस० किल्बी ने किया।
* इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप (Chip) पर सिलिकॉन (silicon) की परत होती है।
* कम्प्यूटर अशुद्धि को बग (Bug) कहा जाता है।
* वर्ष 1988 में C-DAC (Centre for Development of Advanced Computing) की पुणे में स्थापना की गई।
* पुणे के सी–डैक (C-DAC) के वैज्ञानिक ने 28 मार्च 1998 को प्रति सेकण्ड एक खरब गणना करने की क्षमता से युक्त कम्प्यूटर परम-10000 का निर्माण किया इसके विकास का मुख्य श्रेय C-DAC के कार्यकारी निदेशक डॉ० विजय पी० भटकर को जाता है।
* भारत में सर्वप्रथम नेशनल एयरोनौटिक्स लेबोरेटरीज (बेंगलुरु) ने फ्लो साल्वर (FLO SOLVER) नामक सुपर कम्प्यूटर विकसित करने में सफलता पायी थी।
* कम्प्यूटर पर परमाणु परीक्षणों को सबक्रिटिकल परीक्षण (subcritical Test) कहा जाता है।
* लेजर प्रिन्टर सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर है।
* IBM (International Business Machine) अमेरिका की एक कंप्यूटर कंपनी है।
* कम्प्यूटर वाइरस एक मानव निर्मित डिजीटल परजीवी है, जो फाइल संक्रामक के नाम से जाना जाता है।
* वाई–टू के (Y-2k) संकट अर्थात इयर टू थाउजेंड (Year 2000 crisis) तारीखों से संबंधित कम्प्यूटर समस्या थी।
* Y-2k संकट को मिलियन बग भी कहा गया। मोडेम कम्प्यूटरों को आपस में जोड़ने का उपकरण है, जो टेलीफोन लाइन पर काम करता है।
* इंटरनेट से जुड़ा वह संगणक जहाँ विशेष प्रकार की सूचनाएँ उपलब्ध हो, साइट (site) कहलाता है। पास या दूर के किसी संगणक या नेटवर्क से सूचनाएँ मोडेम की मदद से अपने संगणक में लाने की प्रक्रिया को डाउनलोड (Download) कहते है।
* पास या दूर के किसी संगणक को अपने संगणक से सूचनाएँ भेजना अपलोड (Upload) कहलाता है।
* किसी कम्प्यूटर या उसके हार्ड डिस्क या किसी चलते हुए कार्यक्रम (प्रोग्राम) का अचानक खराब हो जाना या समाप्त हो जाना कैश (Crash) कहलाता है।
* भारत में कम्प्यूटर का विकास 1955 से आरंभ हुआ।
* साइंस, बेंगलुरु ने सिम्प्यूटर (simputer) नामक हथेली के आकार का टचस्क्रीन वाला बहुभाषी कम्प्यूटर विकसित किया है।
* भारत में प्रथम कम्प्यूटरेरियम (कम्प्यूटर मंडल) कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थापित किया गया है।
* केरल के तिरुअनन्तपुरम जिले के वेल्लानाड गाँव को भारत का पहला पूर्णरूपेण कम्प्यूटरीकृत गाँव घोषित किया गया है।
* पर्सनल कम्प्यूटर (), होम कम्प्यूटर, इलेक्ट्रानिक डायरी (या, ब्रीफकेस कम्प्यूटर) आदि माइक्रो कम्प्यूटर के उदाहरण हैं।
* माइक्रो कम्प्यूटरों में प्रचलित कुछ प्रचालन प्रणाली (Operating system) हैं – CP/M, Mac OS (Apple), DOS, ProDOS, MS/DOS/PC.DOS, XENIX, UNIX, WINDOWS, LINUX आदि।
* CPU की गति को क्लॉक स्पीड (clock speed) कहते हैं।
* कम्प्यूटर प्रयोगकर्ता द्वारा कम्प्यूटर को दिया गया निर्देश कमांड (Command) कहलाता है।
* दुनिया के विभिन्न स्थानों पर स्थापित टेलीफोन लाइनों अथवा उपग्रहों की सहायता से एक दूसरे के साथ जुड़े कम्प्यूटरों का नेटवर्क इंटरनेट (INTERNET) कहलाता है।
* इंटरनेट पद्धति में सम्पूर्ण सूचनाएँ कम्प्यूटरों में भरी होती है, इन्हें तकनीकी भाषा में वेब सर्वर (Web Server) कहा जाता है।
* प्रत्येक कम्प्यूटर में निहित जानकारी को होम पेज (Home Page) के नाम से जाना जाता है।
0 Comments